नींदड आवासीय योजना में जल्द चलेगा जेडीए का बुलडोजर || नींदड आवासीय योजना मामला
नींदड आवासीय योजना में जल्द चलेगा जेडीए का बुलडोजर || नींदड आवासीय योजना मामला:-
सप्ताहभर पहले जेडीए की ओर से नोटिस जारी आपर्तिया मांग गई थी, लेकिन जेडीए आपर्तियों को दरकिरान करते हुए जमीन का कब्जा लेने में लगा हुआ है। अभी तक जमीन की डीएलसी दर पर मुआवजा तक नहीं किया है, ना ही जमीन के बदले जमीन दी गई है।