• नींदड आवासीय योजना में जल्द चलेगा जेडीए का बुलडोजर || नींदड आवासीय योजना मामला

    नींदड आवासीय योजना में जल्द चलेगा जेडीए का बुलडोजर || नींदड आवासीय योजना मामला:-





    जयपुर । जेडीए की सबसे बड़ी नींदड़ आवासीय योजना में सालों अटके पड़ी अवाप्तशुदा जमीन का कब्जा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि योजना में सबसे ज्यादा जमीन मंदिरमाफी की प्रभावित हो रही है। जेडीए ने  योजना की अवाप्तशुदा जमीन का मुआवजा कोर्ट में जमा करा दिया है। ऐसे में जल्द ही जेडीए नींदड आवासीय योजना में बने निर्माणों को हटाने की कार्यवाई करेगा। जेडीए ने भूखण्डधारियों को शनिवार तक अपने स्तर पर निर्माण हटाने के निर्देश दिए है। इसके बाद जेडीए अपने स्तर पर निर्माणों को हटाने की कार्रवाई करेगा। नींदड निवासी प्रभावित सुशील शर्मा ने बताया कि जेडीए मंदिरमाफी जमीन का कब्जा लेकर लोगों को बेघर करने पर उतारी है।







     सप्ताहभर पहले जेडीए की ओर से नोटिस जारी आपर्तिया मांग गई थी, लेकिन जेडीए आपर्तियों को दरकिरान करते हुए जमीन का कब्जा लेने में लगा हुआ है। अभी तक जमीन की डीएलसी दर पर मुआवजा तक नहीं किया है, ना ही जमीन के बदले जमीन दी गई है।





    गौरतलब है कि नीदड आवासीय योजना में जमीन अवाप्ति को लेकर लोग विरोध कर रहे है। योजना की 1300 बीघा भूमि में से 110 बीघा मंदिरमाफी की भूमि की अवाप्ति 2010 में की जा चुकी है तथा 2013 में अवार्ड जारी कर मुआवजा राशि कोर्ट में जमा करवाई गई थी। इस भूमि पर पुजारियों के परिवार काबिज है। इस जमीन पर खेती की जा रही थी। किसानों के भारी विरोध चलते जेडीए जमीन का कब्जा नहीं ले पा रहा है।



  • 0 comments:

    Post a Comment